1 / 7‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ में एक दमदार रोल के तौर पर रुबीना दिलैक को काफी पॉपुलरिटी मिली2 / 7खबर आई थी कि रुबीना सीरियल 'जग जननी मां वैष्णो देवी' में मां वैष्णो देवी का किरदार निभाने वाली हैं3 / 7अब खबर है कि रुबीना ने इस शो में काम करने से मना कर था है, जिसकी वजह उनकी प्रेग्नेंसी है। 4 / 7मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक 'शो के मेकर्स ने रुबीना को नई मां वैष्णो देवी के किरदार के लिए चुना था और इससे जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट भी उन्होंने साइन कर लिया था5 / 7 अब उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के सामने अपनी प्रेग्नेंसी की बात रखी है जिसकी वजह से वे अब शो में नजर नहीं आएंगी। ऐसे में प्रोडक्शन हाउस ने परिधि को मुख्य किरदार के लिए अप्रोच किया6 / 7 रुबीना ने इन खबरों से इससे इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, ये सच नहीं है'। खैर इस बात में कितनी सच्चाई हैं वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा।7 / 7तकरीबन 4 साल तक अभिनेता अभिनव शुक्ला को डेट करने के बाद, रुबीना और अभिनव जून 21, 2018 शिमला में शादी के बंधन में बंधे थे।