1 / 11 टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 10 की शुरुआत जल्द होने वाली हैं, इस दौरान कई टीवी और बॉलीवुड के कलाकारों का नाम इस शो के लिए सामने आ रहा है। हर बार की तरह इस बार भी इस शो के होस्ट मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी होंगे और शो का अगला सीजन अगस्त महीने से शुरू होने जा रहा है। तो आइए इस शो के में भाग लेने वालें कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पर डालें एक नजर...2 / 11करिश्मा तन्ना (karishma Tanna): बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी इस शो में अपने हुस्न का तड़का लगाती दिखेंगी।3 / 11अदा खान (Ada Khan): एकता कपूर के शो 'नागिन' में नजर आ चुकी अदा खान भी इस रियलिटी शो दिखेंगी।4 / 11रानी चटर्जी (Rani Chaterjee): भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक रानी चटर्जी भी रोहित शेट्टी के शो में दिखाई देंगी।5 / 11बलराज सयाल (Balraj Sayal): टीवी एंकर और मशहूर कॉमेडियन बलराज सयाल भी खतरों के खिलाड़ी में दिखाई देंगे।6 / 11धर्मेश (Dharmesh Yelande): फेमस कोरियोग्राफर, डांसर और एक्टर धर्मेश भी इस स्टंट शो का हिस्सा होंगे।7 / 11अमृता खानविलकर (Amruta KhanVilkar): मराठी एक्ट्रेस अमृता खानविलकर भी इस में नजर आएंगी, अमृता फिल्म 'राजी' में दिखाई दी थीं।8 / 11आरजे मलिश्का (RJ MaliShka): फेमस आरजे मलिश्का भी इस स्टंट शो अपना दमखम दिखेंगी।9 / 11करण पटेल (karan patel): टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' के लीड एक्टर करण पटेल भी रोहित शेट्टी के इस का हिस्सा होंगे।10 / 11शिविन नारंग (Shivin Narang): टीवी शो 'इंटरनेट वाला लव' से सुर्खियों में आए शिविन नारंग भी रोहित शेट्टी के शो दिखेंगे।11 / 11तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash): 'स्वरागिनी' और 'पहरेदार पिया' जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकीं तेजस्वी प्रकाश भी रोहित शेट्टी के शो स्टंट करने को तैयार हैं।