1 / 11टीवी की कमोलिका यानि उर्वशी ढोलकिया आजकल अपनी हॉट फोटोज के कारण सुर्खियों में हैं।2 / 11उर्वशी ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें फैंस को उर्वशी का बेहद ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है।3 / 11दो बच्चों की मां होने के बाद भी उर्वशी पर उम्र का असर बिल्कुल भी महसूस नहीं होता है।4 / 11सोशल मीडिया पर उर्वशी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के लिए फोटो शेयर करती रहती हैं।5 / 11उर्वशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में की थी।6 / 11जब उर्वशी सिर्फ छह साल की थीं, तो उन्होंने लक्स साबुन के एक विज्ञापन में अभिनय किया था।7 / 11इसके बाद उर्वशी ने फेमस टीवी सीरियल 'देख भाई देख' में भी अभिनय किया था।8 / 11इसके आलावा उन्होंने सीरियल 'कभी सौतन कभी सहेली', 'कभी तो होगा' जैसे कई धारावाहिकों में बहुत अच्छा काम किया है, दर्शकों के बीच उर्वशी ने 'कोमोलिका' का रोल करके अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है।9 / 11उर्वशी की शादी 16 साल की उम्र में हो गई थी और उनके दो बच्चे हैं।10 / 11शादी के कुछ समय बाद ही उर्वशी ने अपने पति से अलग हो गई थीं।11 / 11उर्वशी ने अपने दोनों बच्चों की देखभाल अकेले ही की है।