1 / 8अनिल कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फन्ने खां' का प्रमोशन करने सलमान खान के सेट पर नजर आए।2 / 8सलमान के शो दस का दम पर फिल्म 'फन्ने खां' में ऐश्वर्या राय के ऊपर फिल्माया गया गाने की क्लिप जब चलाई गई।3 / 8तब सलमान खान की नजरे इस गाने से हट नहीं पा रही थी।4 / 8इसके अलावा अनिल कपूर हर बार की तरह सलमान के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आए।5 / 8बता दें अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खां से पीहू बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।6 / 8इस फिल्म में पीहू अनिल कपूर की बेटी का किरदार निभा रही हैं।7 / 8इस फिल्म के पीहू ने अपना 20 किलो वजन बढ़ाया है।8 / 8दस का दम सेट पर टीवी स्क्रीन पर फन्ने खां का भी ट्रेलर दिखाया गया।