रवीना टंडन की भाभी रह चुकी टीवी एक्ट्रेस राखी विजान, इस वजह से हुआ था तलाक

By शैलेश कुमार भक्त | Updated: April 15, 2020 16:12 IST2020-04-15T16:12:51+5:302020-04-15T16:12:51+5:30

Next

राखी विजान की शादी रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन से हुई थी.

राखी विजान साल 2004 में राजीव टंडन से शादी की थी और साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया था.

राखी विजान की पर्सनल लाइफ की वजह से उनके करियर पर बुरा असर पड़ा जिसके चलते कुछ समय तक छोटे पर्दे से दूर हो गईं.

टीवी एक्ट्रेस राखी विजान पिछले ढाई दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही हैं.

राखी विजान वर्ष 1993 में दूरदर्शन पर आने वाले टीवी शो देख भाई देख से अभिनय की शुरुआत की थी.

इसके बाद एक्ट्रेस राखी विजान जी टीवी के सीरियल हम पांच में नजर आईं

राखी विजान का ये शो सुपरहिट रहा और उनके कैरेक्टर स्वीटी को खूब पसंद किया गया.