1 / 5टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार' के आखिरी एपिसोड जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5सीरियल में आप देखेंगे की भीमा की पत्नी गीतांजली ने प्लेन हाईजैक कर लिया है और उनके निशाने पर हैं विराट और उनका पूरा परिवार। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे की विराट प्लेन में एक आतंकी को ठेर करने के बाद भीमा के भाई पर हमला करेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5इसके साथ ही सई भी गीतांजली पर हमला कर देगी और दोनों के बीच जमकर लड़ाई होगी, इसके बाद विराट के इशारे पर स्नाइपर गोली चला देगा और आतंकी को मार देगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5इधर सई को अचानक आतंकी पकड़ लेगा और बॉम वाली जैकेट पहना देगा, जैकेट में टाइमर का समय खत्म होता देख सई और विराट गले लगेंगे, आगे देखना होगा की शो में विराट-सई की कहानी यहीं खत्म होगी या सब सही हो जाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)