1 / 6कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा के नए शो का टीजर रिलीज हो गया है। खुद कपिल ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की पुष्टि की है।2 / 6टीजर में आपको वे एक अलग अंदाज में दिखेंगे, लेकिन इस शो की थीम और कहानी जान कपिल के फैंस वाकई चौकने वाले हैं। 3 / 6दरअसल यह शो उनकी सफलता से पहले के बुरे दिनों पर बना है। लेकिन जिंदादिल कपिल आपको शो में खुद के ही बुरे दिनों पर हंसते हुए दिखाई 4 / 6यह शो सोनी टीवी पर ही आएगा। बताया जा रहा है कि शो में हंसी के अलावा कुछ और भी 'हटकर' होगा।5 / 6यह शो मार्च महीने के आखिर में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। 6 / 6इस शो के संबंध में कपिल का कहना है कि 'जल्द ही टीवी पर दोबारा कॉमेडी शो ला रहा हूं। उम्मीद करता हूं दर्शकों को पसंद आएगा और मेरे