1 / 8 'बिग बॉस' सीजन 11 की प्रतिभागी प्रियांक शर्मा और बेनाफसा सूनावाला तो आपको याद ही होंगे.2 / 8दोनों की दोस्ती और लव स्टोरी इस शो में के दौरान खूब देखने को मिली3 / 8बिग बॉस से बाहर आने के बाद ये जोड़ी काफी सुर्खियों में रही4 / 8 प्रियांक और बेनाफसा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं5 / 8बेनाफसा सूनावाला ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रियांक शर्मा के साथ कई रोमांटिक फोटो शेयर की है, इनकी फोटो को देख आपकी भी कहेंगे मेड फॉर ईच अदर.6 / 8 'बिग बॉस' में ही इनके केमिस्ट्री देख लग गया था कि ये रिश्ता आगे भी चलने वाला है और अब जब प्रियांक और बेनाफसा सूनावाला इस रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया7 / 8बेनाफसा सूनावाला और प्रियांक शर्मा की ये खूबसूरत जोड़ी बिग बॉस सीजन 11 को दौरान काफी छाई रही8 / 8'बिग बॉस' 11 की ये पॉपुलर जोड़ी बेनाफसा सूनावाला और प्रियांक शर्मा की रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है