1 / 7बिग बॉस 13 आज अपने 4 महीने के बाद आखिरकार खत्म हो गया है। एक लंबे समय के बाद आखिरकार फैंस को अपना विजेता मिल गया है। इस सीजने के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला रहे हैं। 2 / 7फाइनल में सिद्धार्थ के साथ आसिम रियाज थे। सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज को पछाड़कर ट्रॉफी अपने कब्जे में किया।3 / 7बिग बॉस 13 का खिताब अपने नाम करने के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने फैंस के लिए एक भावुक मैसेज किया। इस जीत के लिए फैंस का शुक्रियादा करते हुए सिद्दार्थ भावुक दिखाई दिए। 4 / 7उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए अपने वीडियो में कहा, 'मुझे सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद, आपके सपोर्ट का फल मिल गया। मैंने ट्रॉफी जीत ली। मुझे नहीं पता मैंने घर के अंदर क्या किया, लेकिन आप लोगों का सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है।'5 / 7शुक्ला को ‘बालिका वधू’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे टेलीविजन शो में उनकी अदाकारी के लिए पहचाना जाता है। 6 / 7उन्होंने साल 2014 में फिल्म ‘हंपटी शर्मा की दुल्हनियां’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था।7 / 7सिद्धार्थ ने शो के होस्ट सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा की, 'वह बहुत अच्छे होस्ट और इंसान हैं। उन्होंने शो में की हुई मेरी सही और गलत चीजों को मुझे समझाया। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी कि एक इतना बड़ा स्टार मुझे समझा रहा है, मुझे अपना समय दे रहा है, उनका व्यक्तित्व इतना महान है। तो उनके साथ इतना वक्त बिताकर मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ।'