1 / 5Anupamaa Latest Episode: अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे की अनुपमा और श्रुति का एक्सीडेंट से बाल-बाल बच जाएंगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5आप ने देखा की श्रुति अनुज-अनुपमा को साथ में देख लेती है और ये देखकर श्रुति का दिल टूट जाता है और बेसुध होकर सड़क पर चलने लगती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5इधर अनुपमा ये सोचकर गिल्ट में चली जाती है की उनकी वजह से श्रुति और आध्या की खुशियां छिन जाएंगी और अनुपमा भी सड़क पर बेसुध होकर दौड़ रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5आगे दिखाया जाता है की दोनों का कार से एक्सीडेंट होने वाला होता है तभी अनुज श्रुति को बचा लेगा और इधर यशदीप अनुपमा को बचा लेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5इसके बाद अनुपमा किंजल को ये सब बताएगी की कैसे उनकी वजह से श्रुति और आध्या की खुशियां छिनने वाली हैं, जिसके बाद किंजल अनुपमा को समझाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)