1 / 6अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे की कैसे अनुज श्रुति से झूठ बोलकर अनुपमा से मिलने के लिए जाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6अपकमिंग एपिसोड में अनुज की पोल श्रुति के सामने खुल जाएगी, प्रोमों में दिखाया जा रहा है की अनुज श्रुति को ऑफिस की मीटिंग का बहाना बना कर चला जाता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6अनुज-अनुपमा तय जगह पर मिलेंगे अनुज गजरा लेकर आया होगा जिसे देखकर अनुपमा पुरानी यादों को याद करेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6प्रोमों के दिखाया जा रहा है की श्रुति अनुज के चले जाने से उदास हो जाती है और किसी जगह जा रही होती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6श्रुति को उसी जगह पहुंच जाती है जहां जोशीबेन और अनुज कपाड़िया साथ में होते हैं, जोशीबेन और अनुज कपाड़िया को साथ देखकर श्रुति हैरान रह जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6खबरों की माने तो अब श्रुति अनुज के साथ अपने रिश्ते को लेकर सोच में पड़ जाती है, कहानी में कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)