1 / 6टीवी सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे की अनुज अनुपमा को लेकर परेशान है और उसे अनुपमा की याद आ रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6लेकिन अनुज जैसे ही अनुपमा को याद करता है उसके सामने आध्या की तस्वीर आने लगती है, अनुज अनुपमा को फोन करने का भी सोचता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6अनुज सपने में भी अनुपमा के साथ सड़कों पर डांस कर रहा होता है, लेटेस्ट प्रोमों में दिखाया जा रहा है अनुज अनु से मिलने की हर कोशिश करता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6वहीँ अनुज अपनी बेटी को डांट देता है, अनुज आध्या को कहता है वो तुम्हारी मां है ओ मां को तुम्हे इज्जत देनी होगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6अनुज स्पाइस एंड चटनी रेस्टोरेंट भी जाता है, जहां उसे श्रुति मिलती है जिसे देख अनुज चौंक जाता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6बाद में श्रुति बताती है की वो अनुपमा से मिलने आई है, बाद में दिखाया जाता है की अनुपमा बेहोश हो गई है। (फोटो- इंस्टाग्राम)