1 / 3जहां पिछले सीजन में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी ने अर्चना मानव का किरदार निभाया था, वहीं इस सीजन में शहीर शेख ने दिवंगत एक्टर को रिप्लेस किया है।2 / 3वीडियो में दोनों की पहली मुलाकात, शादी और आगे की कुछ जर्नी दिखाई गई है। दोनों के बीच की केमेस्ट्री हर फ्रेम में खूबसूरत दिखाई गई है।3 / 3रिलीज हुए टीजर में मानव और अर्चना के सच्चे प्यार और उनके बंधन की झलक को दिखाया गया है।