तस्वीरें : हेलियो P70 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च हुआ दुनिया का पहला फोन Realme U1

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 28, 2018 06:19 PM2018-11-28T18:19:54+5:302018-11-28T18:19:54+5:30

Next

Realme कंपनी ने आखिरकार भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme U1 को लॉन्च कर दिया है। रियलमी यू1 को एक सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है। फोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

भारत में रियलमी यू1 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर यूजर्स फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट को खरीद सकते हैं। जबकि फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है।

Realme U1 मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर पर चलने वाला दुनिया का पहला फोन होगा। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो विकल्प हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज।

रियलमी यू1 की स्क्रीन 6.3 इंच की है। फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन वाला यह आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन 90.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन वाली है।

Realme U1 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/2.2 अपर्चर) का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल (एफ/2.4) का है। इसके साथ एलईडी फ्लैश है। कंपनी ने जानकारी दी है कि Realme U1 पोर्ट्रेट लाइटनिंग, स्लो मो वीडियो, एआई सीन डिटेक्शन और बोकेह इफेक्ट के साथ आता है। फोन में एआई फेस अनलॉक फीचर भी है।

फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने सेल्फी कैमरे में बैकलाइट मोड फीचर होने की बात की है। इसके अलावा एआई ब्यूटी+ मोड होने का भी ज़िक्र है। स्मार्टर ग्रुपी फीचर की मदद से यूजर एक तस्वीर में कई सब्जेक्ट पर कस्टमाइज़्ड ब्यूटीफिकेशन का मजा ले सकते हैं। Realme U1 की बैटरी 3500 एमएएच की है।