1 / 4भूलकर भी गूगल पर बम को बनाने की विधि न सर्च करें, अगर अपने ऐसा किया तो ऐसे में आपका सामना पुलिस से हो जाएगा। क्योंकि क्राइम और साइबर की नजर हमेशा ऐसी चीजों पर रहती है।2 / 4गूगल पर बहुत से लोग पोर्न वीडियो तो सर्च करते हैं, लेकिन अगर आप चाइल्ड पोर्न सर्च कर रहे हैं आज ही संभल जाए, इस तरह की हरकत आपको भारी पड़ सकती है।3 / 4किसी भी दवाई की जानकारी लेने के लिए आप गूगल की मदद के सकते हैं, लेकिन इससे भरोसे दवाई खरीदना आपको भारी पड़ सकता है।4 / 4कई बार हम किसी भी लोकेशन को सर्च करने के लिए गूगल की मदद लेते हैं, ऐसे में आप अपने घर का सीधा एड्रेस डालकर गूगल सर्च करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।