कोरोना वायरस से लोगों को बचाने में मदद करेगा Google Maps का नया फीचर, यहां जानिए पूरी डिटेल

By मनाली रस्तोगी | Published: June 11, 2020 06:32 PM2020-06-11T18:32:14+5:302020-06-11T18:32:14+5:30

Next

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होते हुए देखा जा रहा है। इसके बावजूद देश में लॉकडाउन के पांचवें चरण में विभिन्न हिस्सों को अनलॉक-1 के तहत धीरे-धीरे खोला जा रहा है, जिसके कारण सड़कों पर एक बार फिर भीड़ काफी बढ़ गई है।

ऐसे में ट्रैफिक बढ़ने के कारण लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा और भी बढ़ गया है। इसी क्रम में अब गूगल ने अब अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ऐड किया है।

इस अपडेटेड फीचर को दुनियाभर के तमाम हिस्सों में यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत में भी यूजर्स इस विशेष फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल मैप्स में की ये नई सुविधा अपने यूजर्स को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने में मदद करेंगी।

जानकारी के अनुसार, गूगल मैप्स का ये फीचर यूजर्स को पर्सनल और पब्लिक परिवहन से ट्रैवल करने के दौरान ड्राइविंग रूट पर आने वाले कोरोना वायरस चेकपॉइंट की जानकारी देगा।

यह फीचर गूगल मैप्स मेडिकल सुविधाओं और कोरोना टेस्टिंग सेंटर्स के बारे में भी यूजर्स को जानकारी देगा।

इस फीचर को भारत सहित अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, कोलंबिया, फ्रांस, मैक्सिको, नीदरलैंड, स्पेन, थाईलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में शुरू कर दिया गया है।

एंड्राइड और iOS यूजर्स को इस नए फीचर की सुविधा मिलेगी। ऐसे में गूगल मैप्स के जरिए यूजर्स खुद को काफी हद तक कोरोना वायरस से बचा सकते हैं।

यूजर्स रेलवे स्टेशन पर मौजूद भीड़ की जानकारी भी इस नए फीचर की मदद से हासिल कर सकते हैं।

गूगल ने इस नए फीचर को कुछ ही देशों में लांच किया है। ऐसे मी ये फीचर अन्य देशों में कब लांच किया जाएगा, इसके बारे में अभी कोई अधिकारिक सूचना नहीं है।