1 / 7वर्ल्ड वाइड वेब को आज 30 साल पूरे हो चुके हैं। इसे WWW से भी जाना जाता है।2 / 7गूगल अपने डूडल के जरिए वर्ल्ड वाइड वेब की 30वीं सालगिरह मना रहा है। हमें कुछ भी जानना और देखना होता है तो हम तुरंत कंप्यूटर खोल कर ब्राउजर के एड्रेस में जाकर संबंधित वेबसाइट ओपन कर लेते हैं। WWW का पूरा नाम वर्ल्ड वाइड वेब है। इसे W3 या वेब के नाम से भी जाना जाता है।3 / 7हम इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करते हैं तो कोई पेज ओपन करने के लिए उसके आगे आप WWW लगाते हैं। यह एक ऐसी जगह है जहां किसी खास टॉपिक, व्यक्ति या दूसरी चीजों से जुड़ी जानकारी वेब पेज के रूप में आपस में लिंक से कनेक्ट होती है।4 / 712 मार्च, 1989 को 33 वर्षीय सर टिम बर्नर्स-ली ने अपने बॉस को एक प्रपोजल 'इंफॉरमेशन मैनेजमेंट: अ प्रपोजल' सबमिट किया था, जिसके आज हम वर्ल्ड वाइड वेब के नाम से जानते हैं। टिम यूरोपियन सीईआरएन लैब में काम करते थे। टिम अपनी नौकरी के दौरान ब्राउजर प्रोग्राम लिखा करते थे।5 / 7उन्होंने HTML, URL और HTTP टेक्नोलॉजी के फंडामेंल लिखे थे। 6 अगस्त को 1991 को उन्होंने वर्ल्ड वाइड वेब पर अपना रिसर्च पेपर जमा किया था। 1991 में पहली बार बाहरी वेब सर्वर पर रन कराया गया। पहली बार साल 1993 अप्रैल में वेब को पब्लिक किया गया।6 / 7इंटरनेट के जन्म के बाद गूगल, अमेजन जैसी कंपनियां ने जन्म लिया।7 / 7उसी साल नवंबर में Mosaic लॉन्च किया गया। ये पहला ऐसा सर्च इंजन था जिसमें तस्वीरें एक्सेप्ट की जाती थी।