1 / 7रामनवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन मनाया जाता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। 2 / 7रावण के अत्याचारों का दमन करने के लिए भगवान विष्णु ने राजा दशरथ के घर में भगवान श्रीराम के रूप में अवतार लिया था। इस साल यह पर्व गुरुवार, 30 मार्च को मनाया जाएगा।3 / 7इस अवसर रामभक्तों के द्वारा उपवास किया जाता है और उनके द्वारा विधि-विधान से पूजा की जाती है।4 / 7नवमी तिथि प्रारंभ - 29 मार्च की रात 09:07 मिनट से शुरू है और नवमी तिथि समाप्त- 30 मार्च 2023 की रात 11:30 मिनट पर तक है।5 / 7पूजा का मुहूर्त सुबह- 11:11 मिनट से लेकर 01:40 मिनट तक6 / 7मान्यता है कि राम नवमी के दिन भगवान राम और मां भगवती की विधिवत पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और समस्त प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है। 7 / 7इस दिन चैत्र नवरात्रि का भी समापन होता है जिसके लोग कन्या पूजन भी करते हैं।