Pics: बेलपत्र ही नहीं शिवजी को पसंद है ये 5 चढ़ावे, इस सावन शिवलिंग पर जरूर करें अर्पण

By ललित कुमार | Published: July 31, 2018 01:04 PM2018-07-31T13:04:47+5:302018-07-31T13:04:47+5:30

Next

भांग: इस सावन आप भांग का पत्ता या भांग का शर्बत बनाकर भोलेनाथ की शिवलिंग पर अर्पण करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं।

धतूरा: शिव पुराण में बताया गया है कि शिव को धतूरा बहुत पसंद है, आप शिवलिंग पर अर्पण करके शिवजी प्रसन्न होते हैं।

आक: आक का फूल और पत्ता दोनों ही भोलेनाथ को पसंद हैं, तो ऐसे में आप आक का फूल और पत्ता दोनों ही शिवलिंग पर अर्पण करके शिवजी प्रसन्न होते हैं।

पीपल का पत्ता: पीपल के पत्तों पर भगवान शिव विराजमान होते हैं, जो लोग पीपल के पत्ते अर्पित करते हैं शिव जी उन्हें शनि के प्रकोप से बचाते हैं।

दूर्वा: भगवान शिव और उनके पुत्र गणेश जी को दूर्वा काफी पसंद है, भोलेनाथ की शिवलिंग पर दूर्वा अर्पित करने से अकाल मृत्यु का भय दूर होता है।