इस गाँव में हुआ था हनुमान जी का जन्म, गुफा है आज भी बंद, देखें तस्वीरें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 7, 2018 04:23 PM2018-04-07T16:23:54+5:302018-04-07T16:23:54+5:30

Next

यह जगह झारखंड के गुमला नामक जिले के आंजन गांव में है।

बताया जाता है यहां की एक गुफा में उनका जन्म हुआ था।

माना जाता है कि हनुमान जी का जन्म गुमला जिले के आंजनधाम में स्थित एक पहाड़ी की गुफा में हुआ था।

कहा जाता है कि माता अंजनी लोगों द्वारा दिए जाने वाली बलि से नाराज थी तो उन्होंने ये गुफा बंद कर दी थी।

यह गांव गुमला जिला से लगभग 22 किमी की दूरी पर है।

हनुमानजी की माता अंजनी के नाम से ही इस गांव का नाम आंजन पड़ा।