1 / 7हिंदी पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद शुक्ल की चतुर्थी तिथि को गणेश जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी पर्व 31 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। गणेश जी की पूजा में इन 6 चीजों को जरूर शामिल करें वरना पूजा अधूरी मानी जाएगी और उसका पूरा फल भी नहीं मिलेगा।2 / 7मोदक: भगवान गणपति को पूजा में मोदक अवश्य चढ़ाना चाहिए। यह मिठाई गणपति महाराज को अति प्रिय है। कहते हैं लंबोदर को मोदक का भोग लगाने से भक्तों के सारे विघ्न दूर होते हैं।3 / 7दूर्वा: शास्त्रों के अनुसार, गणेश पूजा में गणपति महाराज को दूर्वा अवश्य चढ़ानी चाहिए। मान्यता है कि विघ्नहर्ता को दूर्वा बेहद प्रिय है। इसलिए गणेश जी को दूर्वा अर्पित करने से साधकों की हर कामना पूर्ण होती है।4 / 7सिंदूर: पूजा में गणपति महाराज को सिंदूर चढ़ाना न भूलें। पूजा के दौरान सिंदूर को गणेश जी के ललाट पर लगाएं और इसके बाद अपने माथे भी सिंदूर लगाएं। ऐसा करने से आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी।5 / 7केला: भगवान गणेश जी फलों में केला अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि फलों में उन्हें केला बेहद प्रिय है। गणेश चतुर्थी की पूजा में गजानन को जोड़े में केला जरूर चढ़ाना चाहिए। 6 / 7गन्ना: गणेश चतुर्थी की पूजा में भगवान गणेश जी को गन्ना जरूर चढ़ाना चाहिए। गन्ना उन्हें बेहद प्रिय है। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में भी मिठास आती है।7 / 7लाल फूल: भगवान गणपति की पूजा में लाल फूल जरूर अर्पित करना चाहिए। पुष्पों में गणपति महाराज को लाल पुष्प बेहद प्रिय होता है। ऐसा करने से कामना पूर्ण होती है।