1 / 5ऐसा माना जाता है कि आंखों के फड़कने का संबध भविष्य में होने वाली घटनाओं से होता है। अगर आप महिला हैं तो आपकी आंख फड़कने से शुभ भी हो सकता है और अशुभ भी। आइए हम आपको बताते हैं ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, आंख के फड़कने का क्या होता है संकेत और कौन सी आंख का फड़कना आपके लिए ला सकता है शुभ संदेश।2 / 5ज्योतिषविद्या की मानें तो अगर आपकी दायीं आंख का ऊपर वाला कोना फड़क रहा है तो ये संकेत होता है कि जल्द ही आपको आर्थिक लाभ होने वाला है। आपको धन, यश की प्राप्ति हो सकती है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपकी पदोन्नति हो सकती है। हालांकि दाईं आंख के नीचे का पलक फड़के तो वह चिंता का विषय हो सकता है। 3 / 5ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर बाई आंख फड़कती है तो आपके शत्रुओं से आपका संघर्ष बढ़ सकता है। यदि नीचे की फलक फड़कती है तो आपको अपने दुश्मनों के सामने नीचा देखना पड़ सकता है। 4 / 5अगर आपकी बाईं आंख के नाक की ओर का कोना फड़कता है तो इसे शुभ संकेत के तौर पर देखा जा सकता है। ऐसा होना ज्योतिषशास्त्र के हिसाब से पुत्र-प्राप्ति का सूचक हो सकता है। 5 / 5महिलाओं की दाईं आंख का फड़कना अशुभ माना जाता है। माना जाता है कि आपकी अगर दायीं आंख फड़क रही है तो कुछ अपशगुन हो सकता है।