दशहरा स्पेशल: महाज्ञानी ब्राह्मण था राक्षस रावण, उसकी ये 5 सीख बदल सकती हैं किसी का जीवन

By ललित कुमार | Published: October 18, 2018 03:59 PM2018-10-18T15:59:41+5:302018-10-18T16:04:31+5:30

Next

इस दशहरा आप भी लंका नरेश रावण के जीवन से जुडी इन 5 बातों को सीखने के बाद अपनी जिंदगी में तरक्की और खुशहाली पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन 5 बातों के बारे में...

दृढ़ संकल्प: रावण बचपन से ही दृढ़ संकल्पी रहा था जो वास्तु उन्हें पसंद आ गई उसको हासिल करने के लिए रावण ने अपनी कोशिश में कोई कमी नहीं छोड़ी। सिर्फ इतना ही रावण ने अपने हट को पूरा करने के लिए धन रत्न कुबेर तक को अपना बंधक बना लिया था।

ज्ञान: इस बात से पूरा जगजाहिर है कि रावण जैसा विद्वान ब्राह्मण आज तक न कोई पैदा हुआ ना होगा। रावण ने अपने ज्ञान और अकाल से तीनो लोकों पर कब्ज़ा किया हुआ था। इस बात हमें यह बात सीखने को मिलती है कि अगर आपके पास ज्ञान का भंडार है तो आपका शत्रु भी आपका सम्मान करेगा।

पराई स्त्री का सम्मान: अपनी पत्नी से बेहद प्यार करने के बावजूद भी रावण ने सीता का अपहरण किया है, इस बात से यह सीख मिलती है कि कभी भी पराई स्त्री के ऊपर गंदी नजर नहीं रखनी चाहिए हमेशा सबका सम्मान करना चाहिए।