Photos: जानिए क्यों मनाते हैं अहोई अष्टमी, संतान की लम्बी उम्र होने के अलावा मिलते हैं ये बड़े लाभ

By ललित कुमार | Published: October 31, 2018 11:57 AM2018-10-31T11:57:49+5:302018-10-31T11:57:49+5:30

Next

आज यानि 31 अक्टूबर को अहोई अष्टमी का व्रत पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस हर मां अपने पुत्र के लिए व्रत को रखती है। अहोई माता की पूजा कर संतान को लंबी उम्र का वरदान देती है।

अहोई अष्टमी के दिन स्नान के बाद नए या साफ कपड़ें पहनने के बाद अहोई माता के सामने दीपक जलाएं। एक लोटे में पानी रखें और उसके ऊपर एक करवा रख दें।

इसके बाद थोड़े से थोड़े से गेहूं या चावल लेकर अहोई अष्टमी की व्रत कथा पढ़ने के बाद माता की आरती करें।

शाम के समय अहोई माता की पूजा करने के बाद भोग जरूर लगाएं और फूल चढ़ाएं। अहोई अष्टमी व्रत कथा पढ़ें और आरती जरूर करें।

लोटे में रखें हुए पानी से तारों को देखकर अर्घ्य दें। थोडा सा पानी बचा लेने के बाद इस पानी से पूरे घर में छिड़काव करें। पूरी विधि को संपन्न करने के बाद भोजन ग्रहण करें।