1 / 6अपने एक्स की यादों को दिल से दूर करने के लिए उसे फोन पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया, वीडियो कॉल, ई-मेल हर जगह से ब्लाक करें।2 / 6बता दें हर जगह से ब्लाक करने के बाद कभी भी उसकी प्रोफाइल में ताक झांक करना बंद कर दें।3 / 6अपने फोन बुक में से उसका ही बल्कि उससे जुड़े दोस्तों का नंबर भी डिलीट कर दें, इससे भूलने में आसानी होगी।4 / 6साथ में क्लिक की गई सभी पुरानीं तस्वीरों संभाल कर रखने की जगह उन्हें उसी वक़्त डिलीट कर दें, वरना तकलीफ आपको ही होगी।5 / 6एक्स की यादों को दिल से निकालने के लिए अपने दोस्तों से मेलजोल बढ़ाएं।6 / 6कभी भी नशे में अपने एक्स को भूलकर भी कॉल या मेसेज न करें।