कारगिल में खेलों में कमाल दिखाती नजर आईं हिजाब पहने स्कूली लड़कियां, गौतम गंभीर ने भी की तारीफ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 29, 2018 03:25 PM2018-11-29T15:25:40+5:302018-11-29T15:25:40+5:30

Next

आतंकवाद से जूझ रहे कश्मीर में भविष्य की उम्मीद जगाती खेल की तस्वीरें आई हैं

कारगिल में हाल ही में स्कूल्स स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन (SSPF) द्वारा आयोजित स्कूल्स इंडिया कप में लड़कियों ने दिखाई अपनी खेल की प्रतिभा

कारगिल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिजाब पहने लड़कियों ने अपनी प्रतिभा से किया सबको प्रभावित

स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस प्रतियोगिता की तस्वीरें शेयर करते हुए इस अभियान की तारीफ की। उन्होंने 100 मीटर की रेस 15.05 सेकेंड में जीतने वाली फरीदा बतूल की तारीफ की।

गंभीर ने लिखा है कि फरीदा बतूल का सपना बड़ी होकर पीटी ऊषा जैसा बनने की है और पूरा देश उनसे यही उम्मीद कर रहा है

SSPF देश के दूरदराज के इलाकों से उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए पिछले तीन सालों से स्कूल्स इंडिया कप का आयोजन कर रहा है। इस साल इसमें 7200 स्कूलों ने हिस्सा लिया।

स्कूल्स इंडिया कप का आयोजन SSPF, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और खेल प्राधिकरण (साई) की मदद से किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के तहत देश भर के स्कूलों से चयनित प्रतिभाशाली युवाओं को नेशनल कैंप के लिए चुना जाता है और फिर उन्हें मुफ्त शिक्षा और खेल प्रशिक्षण दिया जाता है

स्कूल्स इंडिया कप का आयोजन देश में तीन स्तरों जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होता है।

इनमें पांच खेलों, क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बॉलीबॉल और बास्केटबॉल को शामिल किया गया है।