CWG 2018: मीराबाई चानू ने किया कमाल, भारत को दिलाया पहला गोल्ड, देखें तस्वीरें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 5, 2018 12:49 PM2018-04-05T12:49:20+5:302018-04-05T12:49:20+5:30

Next

मीराबाई ने गुरुवार को कॉमनवेल्थ गेम्स की 48 किलोग्राम कैटिगरी में गोल्ड जीतते हुए भारत को इन खेलों में पहला गोल्ड मेडल दिलाया।

चानू ने कुल 196 किलोग्राम वजन (86+110 Kg) उठाते हुए नए कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड के साथ भारत को गोल्ड मेडल जिताया।

उन्होंने सिर्फ छह मिनट में तीन कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड अपने नाम किया।

चानू ने 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था।

मीराबाई चानू ने 194 किलोग्राम उठाकर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था।

48 किलो का वजन बनाए रखने के लिए चानू ने उस दिन खाना भी नहीं खाया था।

इस मेडल की सबसे खास बात यह थी कि इस दिन की तैयारी के लिए चानू अपनी सगी बहन की शादी तक में नहीं गई थीं।

भारत की सैखोम मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैंपियन वेटलिफ्टर बनने वाली दूसरी महिला हैं।

उन्होंने 48 किग्रा कैटेगरी में 196 किग्रा (स्नैच में 86 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 110 किग्रा) वजन उठाकर यह मेडल अपने नाम किया

हाल ही में मीराबाई चानू को बेहतरीन खेल के लिए उन्हें कुछ दिन पहले पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

चानू भारत की पूर्व वेटलिफ्टर कुंजरानी देवी को अपनी प्रेरणा मानती हैं।

चानू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब बचपन में मैं कुंजरानी देवी को वेटलिफ्टिंग करते देखती थी तो यह मुझे काफी आकर्षक लगा।

सैखोम मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को मणिपुर के पूर्वी इम्फाल में हुआ था।

4 फीट 11 इंट लंबाई वाली चानू 48 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लेती हैं।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में इम्फाल में आयोजित खुमस लंपक स्पोर्ट्स कॉमनवेल्थ से की थी।

चानू को साल 2013 में गुवाहाटी में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में बेस्ट लिफ्टर चुना गया था।