1 / 7एशियन गेम्स-2018 का आगाज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शनिवार को जकार्ता में हो गया।2 / 7यह कार्यक्रम इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के गेलोरा बंग कार्नो स्टेडियम में हो रहा है।3 / 7भारत ने इन खेलों के लिए 572 एथलीटों समेत कुल 804 सदस्यीय भारीभरकम दल भेजा है।4 / 7भारतीय दल की अगुवाई एथलीट नीरज चोपड़ा ने की, जिनसे भाला फेंक में एक और बड़े पदक की उम्मीद की जा रही है.5 / 7भारत ने 2014 के एशियाई खेलों में 11 गोल्ड, समेत कुल 57 मेडल अपने नाम किए थे। इस बार भारत की नजरें पिछले खेल के अपने प्रदर्शन को पीछे छोड़ने पर होगी।6 / 718 अगस्त से 2 सितंबर तक चलने वाले एशियाड में 45 देशों के 11 हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस बार एशियन गेम्स में 40 खेलों के 67 स्पर्धाओं में एशिया भर के एथलीट अपनी किस्मत आजमाएंगे। 7 / 7ओपनिंग सेरेमनी पर पूरे दुनिया की नजर होगी जिसमें इंडोनेशियाई संस्कृति की झलक मिलेगी।