यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू, सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट, देखें तस्वीरें

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: May 4, 2023 10:44 AM2023-05-04T10:44:04+5:302023-05-04T10:47:20+5:30

Next

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में आज पहले चरण के लिए 37 जिलों में मतदान हो रहा हैं। (फोटो: ट्विटर)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव के लिए गोरखपुर की वार्ड संख्या-797 में मतदान किया। (फोटो: ट्विटर)

योगी आदित्यनाथ वोट डालने के बाद विक्ट्री साइन दिखाते नजर आ रहे हैं। (फोटो: ट्विटर)

योगी आदित्यनाथ ने कहा, नगर निकाय के चुनाव के प्रथम चरण का आज मतदान प्रारंभ हो चुका है। प्रदेश में 4.32 करोड़ से अधिक मतदाता भाग ले रहे हैं और वह नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ और सुंदर बनाने के लिए मतदान करेंगे। प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सकुशल कराने की सारी व्यवस्थाएं की हैं। (फोटो: ट्विटर)

उन्होंने कहा कि, मुझे विश्वास है कि यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे। मतदान हमारा कर्तव्य है जिसका बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए इसलिए मेरी प्रदेश के मतदाताओं से अपील है कि मतदान अवश्य करें। (फोटो: ट्विटर)

निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश में दो चरणों में चार मई और 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। नगर निगमों के महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से, जबकि बाकी पदों के लिए मतदान मतपत्र से कराया जा रहा हैं। (फोटो: ट्विटर)