1 / 7हैदराबाद के एक श्रद्धालु ने सोमवार को तिरुपति के पास तिरुमला पहाड़ी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर को दो किलोग्राम सोने और तीन किलो चांदी से बनी तलवार भेंट की।2 / 7मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 3 / 7कारोबारी श्रद्धालु ने भगवान को सूर्यकटारी अर्पित की। 4 / 7अधिकारी ने बताया कि तिरुमला-तिरुपति देवस्थानम के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए वेंकट धर्म रेड्डी ने यह तलवार हासिल की। 5 / 7यह तलवार दो किलोग्राम सोने और तीन किलो चांदी से बनी है और इसकी कीमत एक करोड़ रुपये है। 6 / 7श्री वेंकटेश्वर मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमाला की पहाड़ी पर स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। तिरुपति श्री वेंकटेश्वर मंदिर भारत का दूसरा सबसे धनी मंदिर है। 7 / 7