तस्वीरों में देखें एम करुणानिधि के 94 साल की पारी का शानदार सफरनामा

By संदीप दाहिमा | Published: August 8, 2018 01:27 PM2018-08-08T13:27:12+5:302018-08-08T13:27:12+5:30

Next

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि 50 सालों तक राज्य की प्रमुख पार्टी डीएमके के सर्वेसर्वा रहे।

राजनीति के इस पुरोधा ने 7 अगस्त 2018 चेन्नई के कावेरी अस्पताल में आखिरी सांस ली।

शाम 6 बजकर 10 मिनट पर चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हुआ। करुणानिधि के मौत से पूरे देश में शोक की लहर है।

इनका जन्म 3 जून 1924 को एक साधारण परिवार में हुआ था।

करुणानिधि 1957 में पहली बार चुनाव जीत कर तमिलनाडु विधान सभा में पहुंचे।

1969 में वह पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने।

करुणानिधि करीब पांच दशकों से लंबे राजनीतिक करियर में पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने।

करुणानिधि छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़ गए थे और द्रविड़ सम्मान आंदोलन में और हिंदी विरोधी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

राजनीतिक को पूर्णकालिक करियर बनाने से पहले करुणानिधि तमिल सिनेमा के प्रमुख हस्ती बन चुके थे।