Petrol Diesel Price Today: जयपुर में आज पेट्रोल के 100 रु के पार, दिल्ली और मुंबई में रेट स्थिर

By आकाश चौरसिया | Published: April 25, 2024 10:16 AM2024-04-25T10:16:13+5:302024-04-25T10:26:07+5:30

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दामों को भी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ, इनमें हम मेट्रो शहरों के बारे में भी बताएंगे। 

Petrol crosses Rs 100 in Jaipur today price stable in Delhi and Mumbai | Petrol Diesel Price Today: जयपुर में आज पेट्रोल के 100 रु के पार, दिल्ली और मुंबई में रेट स्थिर

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsPetrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का भाव 88 डॉलर प्रति बैरलPetrol Diesel Price Today: पश्चिमी टेक्सास इंटरमीडिएट में आज 82.77 डॉलर प्रति बैरलPetrol Diesel Price Today: भारत की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिर

Petrol Diesel Price Today: आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का भाव 88 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि पश्चिमी टेक्सास इंटरमीडिएट में आज 82.77 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है। वहीं, अगर हम भारत की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता बनी हुई है। अब पेट्रोल और डीजल के दामों को भी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ, इनमें हम मेट्रो शहरों को भी शामिल कर लेते हैं, क्योंकि वहां पर भी खासा बदलाव नहीं हुए हैं। 

राजधानी दिल्ली में 94.72 रु प्रति लीटर पर है, जबकि पिछले समय में यह भाव 96.72 रुपए प्रति लीटर चल रहा था। जबकि, डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर, जो की कल तक 89.62 रुपए प्रति लीटर था। ऐसे में आर्थिक राजधानी की बात होना जरूरी है, क्योंकि वहां पेट्रोल के दाम 104.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव भी 92.15 रुपए प्रति लीटर पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा कोलकाता में 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.76 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में कोलकाता में 100.75 रुपए प्रति लीटर औ डीजल के दाम 92.34 रुपए प्रति लीटर पर भाव है। 

आइए कुछ बड़े शहरों में रेट जान लें.
नोएडा में आज पेट्रोल 94.83 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपए प्रति लीटर 

गुरुग्राम में पेट्रोल 94.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.80 रुपए प्रति लीटर

बेंगलुरु में पेट्रोल के भाव 99.84 रु और डीजल के दाम 85.93 रुपए प्रति लीटर 

चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 94.24 प्रति लीटर और डीजल के भाव 82.40 रुपए प्रति लीटर

हैदराबाद में पेट्रोल के दाम 107.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.65 रुपए प्रति लीटर 

जयपुर में पेट्रोल के दाम 104.88 रुप ए प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.36 रुपए प्रति लीटर 

पटना में पेट्रोल 105.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.04 रु

लखनऊ में पेट्रोल के दाम 94.65 रु प्रति लीटर और डीजल के भाव 87.76 रुपए प्रति लीटर चल रहा है। 

आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अगर आप BPCL के ग्राहक हैं तो आप लिखकर पेट्रोल-डीजल की नई कीमत की जानकारी पा सकते हैं। RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें। वहीं, अगर आप HPCL के ग्राहक हैं तो आप HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल की कीमत पता कर सकते हैं।

Web Title: Petrol crosses Rs 100 in Jaipur today price stable in Delhi and Mumbai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे