1 / 8अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला नहीं सकते सर कटा सकते है लकिन सर झुका नहीं सकते जय हिन्द जय भारत2 / 8मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है3 / 8यहाँ आरती है अज़ान है, हिन्दू हैं मुसलमान हैं गर्व है मुझे इस देश पर क्यूंकि ये मेरा हिन्दुस्तान है4 / 8हाथ जोड़कर नमन जो करते, मत समझो कि हम कमजोर हैं उठाओ कथायें देखो इतिहास, छाये हुए हम हर ओर हैं5 / 8सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है6 / 8मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूँ7 / 8वतन वालो वतन ना बेच देना ये धरती ये चमन ना बेच देना शहीदों ने जान दी है वतन के वास्ते शहीदों के कफन ना बेच देना8 / 8सीनें में ज़ुनून ऑखों में देंशभक्ति की चमक रखता हुँ दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ