Republic Day Parade 2020: परेड में दिखी आर्मी की ताकत, इन हथियारों की हुई नुमाइश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 26, 2020 11:09 AM2020-01-26T11:09:28+5:302020-01-26T11:09:28+5:30

Next

71वें गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के समीप स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर जाकर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति की बजाय राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति राजपथ पर परेड का अवलोकन करने के लिए सलामी मंच की ओर प्रस्थान करेंगे।

परंपरा के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा जिसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्र गान की धुन बजाई जाएगी। परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा परेड की सलामी लेने से होगी।

भारतीय सेना का T-90 भीष्म टैंक पेश किया गया है। इसकी कमान राजपथ पर 86 आर्मर्ड रेजिमेंट के कैप्टन सनी चाहर के हाथों में है।

राजपथ पर  के-9 वज्र-टी (K-9 VAJRA-T ) ने ताकत दिखाई। कैप्टन अभिनव साहू ने राष्ट्रपति को सलामी दी। 

भारतीय नेवी ने झांकी प्रदर्शित की जिसमे बोइंग पी8-आई पैट्रोलिंग एयरक्राफ्ट और कोलकाता क्लास डेस्ट्रॉयर और कल्वरी क्लास की पनडुब्बी की शामिल है। 

कैप्टन तानिया शेरगिल ने सिग्नल दस्ते की अगुआई की। पुरुष दस्ते की अगुआई करने वालीं पहली महिला कैप्टन बनीं।

भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर आयोजित होने वाले समारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। भारत के गणतंत्र के रूप में स्थापित होने की वर्षगांठ पर आयोजित नब्बे मिनट के समारोह में ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो मुख्य अतिथि हैं। इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।