पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध, चंडीगढ़ में निकली कार की अर्थी, देखें तस्वीरें

By विनीत कुमार | Published: June 27, 2020 02:33 PM2020-06-27T14:33:04+5:302020-06-27T14:33:04+5:30

Next

कोरोना संकट के बीच देश में तेल की कीमतों में भी आग लगी हुई है। पिछले 21 दिनों से तेल के दाम बढ़ रहे हैं। आलम ये है कि दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 80 रुपये के पार पहुंच गई हैं।

सरकार अब भी पेट्रोल-डीजल के दामों पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से कीमतों को लेकर सवाल उठा रही है।

इस बीच चंडीगढ़ में तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध करने का एक अलग और नायाब तरीका नजर आया। यहां शनिवार को चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया।

चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ी कीमतों को लेकर चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ने कार की अर्थी निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान ये महिला कांग्रेस के ये कार्यकर्ता हाथ में तख्ती लिए नजर आए और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इन्होंने प्रदर्शन के दौरान पूरी कार को एक अर्थी का रूप दे दिया था।

वहीं, कुछ महिला कार्यकर्ता घोड़ा गाड़ी पर भी चलते हुए प्रदर्शन करती नजर आईं। इस दौरान ये महिला कार्यकर्ता हाथ में कांग्रेस का झड़ा भी थामे दिखीं।

बता दें कि पेट्रोल की कीमत में शनिवार को प्रति लीटर 25 पैसे और डीजल के दामों में 21 पैसे की वृद्धि होने के बाद तीन हफ्तों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अब तक क्रमश: 9.12 और 11,01 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 80.13 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 80.38 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल के दाम 80.19 रुपये से बढ़कर 80.14 प्रति लीटर हो गए हैं।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.91 रुपये से बढ़कर 87.14 प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 78.51 रुपये से बढ़कर 78.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है। एक ओर जहां डीजल के दामों में लगातार 21वें दिन बढ़ोतरी हुई है, वहीं पेट्रोल की कीमत पिछले तीन हफ्तों में 20वीं बार बढ़ी है।

सात जून से पेट्रोल कुल 9.12 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं इस दौरान डीजल कीमतों में 11.01 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले लॉकडाउन में लगातार 82 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे थे।