1 / 6अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप दिल्ली के स्कूल में आज छात्रों से बातचीत करने पहुंची हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया है।2 / 6मेलानिया ट्रंप यहां ‘खुशहाली पाठ्यक्रम’ के तहत विभिन्न गतिविधियों को देखेंगी।3 / 6मेलानिया ट्रंप को स्कूल दिखाने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लेकर पहुंची हैं।4 / 6मेलानिया ट्रंप नानकपुरा दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में पहुंची हैं।5 / 6मेलानिया दोपहर में दक्षिण दिल्ली के स्कूल में पहुंचेंगी और वहां करीब एक घंटा बिताएंगी।6 / 6मेलानिया के स्कूल आने के मद्देनजर सड़कों की मरम्मत की गई है, फुटपाथ पर फिर से रंग रोगन किया गया है और स्कूल परिसर में पौधे लगाए गए हैं।