लोकसभा चुनाव: सनी देओल से गौतम गंभीर तक, राजनीति में उतरे ये सेलिब्रिटी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 23, 2019 04:00 PM2019-04-23T16:00:37+5:302019-04-23T16:00:37+5:30

Next

सनी देओल 23 अप्रैल को बीजेपी में शामिल हो गये। लंबे समय से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं। उन्हें पंजाब के गुरदासपुर सीट से पार्टी अपना उम्मीदवार बना सकती है।

गायक हंस राज हंस इस बार उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने उदित राज का टिकट काट कर हंस को उम्मीदवार बनाया है।

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भी राजनीति में कदम रखा दिया है। भारतीय मुक्केबाजी के इस ‘पोस्टर ब्वॉय’ को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में दक्षिण दिल्ली से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी के खिलाफ उतारा है।

उर्मिला मांतोडकर भी मैदान में हैं। हाल में कांग्रेस में शामिल होने वालीं उर्मिला मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ रही हैं।

गौतम गंभीर के पिछले कई महीने से राजनीति में आने की चर्चा थी। वह इस बार ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

रविकिशन इस बार बीजेपी के टिकट पर गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। रविकिशन ने हालांकि पिछले बार भी चुनाव लड़ा था लेकिन तब वे कांग्रेस में थे और चुनाव हार गये थे।

दिनेश लाल निरहुआ बीजेपी के टिकट पर आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी का लगातार विरोध करने वाले प्रकाश राज निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं।

जावेद हबीब ने भी 22 अप्रैल को बीजेपी की सदस्यता हासिल की। वह भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर चुघ के साथ भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी संजय मयुख भी मौजूद रहे।