1 / 8भारत का पहला 3डी म्यूजियम चेन्नई में स्थित इसकी शुरूआत सन् 2016 में हुई थी। अपने आप में नए कॉन्सेप्ट को संजोये इस आर्ट गैलेरी में आपको अलग-अलग तरह के आर्ट के नमूने दिखाई देंगे वो भी पूरे 3डी इफेक्ट के साथ।2 / 8आर्ट की बात करें तो आपको यहां सबसे पुरानी पेंटिंग मोनालिसा से लेकर मंकी और वेनिस के खूबसूरत दृश्य तक देखने को मिल जाएंगे जिनके साथ आप सेल्फी ले सकते हैं।3 / 8इस म्यूजियम का फंडा सिंपल है, अक्सर म्यूजियम में जाकर लोग बोर हो जाते हैं इसलिए इस म्यूजियम को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि जब तक आप इस पेंटिंग का हिस्सा ना बनें ये पेंटिंग अधूरी सी लगती है।4 / 8इस म्यूजियम में कुल 24 ऐसी पेंटिंग है जो 3डी तरीके से बनी हुई हैं। इन पेंटिंग्स को कंम्पलीट करने के लिए आपको पार्टिसिपेट करना ही होगा।5 / 8इस म्यूजियम में लगी सभी पेंटिंग्स से आप अपने आप इंटरेक्ट कर सकते हैं। 6 / 8हर पेंटिंग के नीचे एक मार्क बना हुआ है जिसपर आपको खड़े होना है और उस मार्क पर दिए हुए इंस्ट्रक्शन के हिसाब से खड़े होना है। बस इसके बाद 3डी इफेक्ट के साथ फोटो या सेल्फी ले लेनी है।7 / 8आपको बता दें कि इन पेंटिंग्स को 2डी में ही बनाया जाता है मगर इसके बाद उसे 3 डी में तब्दील किया जाता है। 3डी में बदलने के लिए पेंटिंग की पर पड़ने वाली लाइट और परछाई पर खासा ध्यान दिया जाता है। ताकि वह पूरी तरह से 3डी इफेक्ट दे।8 / 8भारत के इस पहले 3डी आर्ट म्यूजियम में 40 लाख से ज्यादा फोटोज खींची जा चुकी हैं। रोजाना इस म्यूजियम में सैकड़ों सैलानी आते हैं जो इस रोमांचक तरीके को अपनाकर अपनी फोटो खिंचवाते हैं।