ग्रेटर नोएडा में रातोंरात ढहीं दो निर्माणाधीन इमारतें, 3 की मौत, देखें तस्वीरें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 18, 2018 01:21 PM2018-07-18T13:21:41+5:302018-07-18T13:21:41+5:30

Next

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में मंगलवार( 17 जुलाई) रात चार मंजिला और निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत अचानक गिर पड़ी।

चार मंजिला इमारत में कई परिवार रहते थे, जबकि निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत में कई मजदूर रहते थे। घटना शाहबेरी गांव की है।

चार मंजिला और निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत में 50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंच गई हैं।

इसमें अब तक तीन लोगों की जान जाने की पुष्टि हुई है। अभी एक-एक लेयर को मलबे से हटाने का काम चल रहा है। इसके लिए खोजी कुत्तों की टीम की मदद ली जा रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना के जांच के आदेश दिए।

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया।

मेरठ रेंज के आईजी राम कुमार के मुताबिक, 'प्राथमिकता मलबे को लेयर बाय लेयर हटाने की ताकि जो जीवित हैं उन्हें निकाला जा सके।

अभी तक 2 मजदूरों की ही डेड बॉडी मिल चुकी है। यह निर्माणाधीन बिल्डिंग है इसलिए फंसे हुए लोगों में भी मजदूरों के ही होने की संभावना है।