1 / 10जापान की ऑटो कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Ltd-HCIL) ने ग्रेटर नोएडा में अपने प्रोडक्शन यूनिट को बंद कर दिया है। 2 / 10माना जा रहा है प्रतिस्पर्धा और बिज़नेस के चुनौतीपूर्ण माहौल के कारण कंपनी ने ये फैसला किया है। 3 / 10बता दें कि कुछ हफ्तों पहले हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) ने हरियाणा में अपने प्लांट को बंद किया है। 4 / 10हालांकि, अभी कंपनी ने इस खबर की पुष्टी नहीं की है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की 150 एकड़ की जमीन पर प्रोडक्शन रोक दिया गया है। 5 / 10साथ ही जो लोग वहां इस यूनिट में काम कर रहे थे उन्हें वहां से हटा दिया गया है। TOI के सूत्रों के मुताबिक होंडा अब ग्रेटर नोएडा में अपना प्रोडक्शन प्लांट हटा कर आरएंडडी सेट-अप, कॉर्पोरेट कार्यालय और स्पेयर पार्ट्स के ऑपरेशन का काम करेगी। 6 / 10साथ ही सेल, फाइनेंस, मार्केटिंग, सेल्स, पीआर और एचआर जैसे काम अभी इस स्थान से किए जाएंगे। 7 / 10होंडा का ग्रेटर नोएडा प्लांट सालाना 1 लाख यूनिट बनाता था। ये भारत में सबसे पुराने कार प्लांटों में से एक रहा है और इसकी स्थापना 1997 में की गई थी।8 / 10रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लांट को बंद करने की वजह नकदी की तंगी है खर्चों को कम करने और पैसे बचाने के लिए कंपनी ने ये कदम उठाया है।9 / 10बता दें कि होंडा के ग्रेटर नोएडा यूनिट में Honda City, Civic और CR-V जैसी कारें बनाई जाती थी। ऐसे में अगर रिपोर्ट सही होती हैं, तो इन कारों की प्रोडक्शन पर इसका बड़ा असर पड़ेगा। 10 / 10रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लांट में दिसंबर की शुरुआत से ही प्रोडक्शन बंद है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सभी कारों का प्रोडक्शन अब कंपनी के राजस्थान के अलवर स्थित प्लांट में होगा।