1 / 7पूरे भारत देश होली का यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन कई बार होली खेलने में हम इतने मस्त हो जाते है कि बालों का बचाव कैसे करने है, त्वचा पर होली से पहले लोशन लगाना और भी कई तरह की चीजों का ध्यान रखना हम अक्सर भूल जाते हैं।2 / 7होली के दिन केमिकल वाले रंगों से बचें, हो सके तो इस होली ऑर्गेनिक गुललाल का ही प्रोग करें।3 / 7बच्चों को मार्केट में मिलने वाले केमिकल न खरीदने दें। इसलिए मार्केट में साधारण रंगों की बजाय हर्बल रंग दिलायें।4 / 7कृष्ण ने अपना बचपन मथुरा और वृंदावन के पास ब्रजभूमि में बिताया। यहां होली शानदार तरीके से मनाई जाती है और होली का उत्सव एक सप्ताह तक जारी रहता है।5 / 7अगर आप होली का एक अलग अनुभव लेना चाहते हैं, तो बरसाना और नंदगांव आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ऐसा माना जाता है कि कृष्ण अपनी प्रिय राधा के साथ होली खेलने के लिए बरसाना आए थे। सदियों पुरानी परंपराओं का पालन करते हुए, नंदगांव के पुरुष वहां की महिलाओं के साथ होली खेलने के लिए बरसाना जाते हैं।6 / 7इस तस्वीर में देख सकतें है कि होली के इस त्यौहार का आनंद किस तरह लिया जा रहा है।7 / 7बच्चे इस तस्वीर में होली का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं।