1 / 7अमृतसर में गुरु रामदास के 'प्रकाश पर्व' पर आज हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में उत्सव मनाया गया। श्री हरमंदिर साहिब में सोमवार को श्री गुरु राम दास जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।2 / 7कोरोना काल के दौरान पहली बार प्रकाश पर्व मनाने सचखंड में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ आया।3 / 7मुख्य भवन से लेकर श्री अकाल तख्त साहिब तक लाइन में लगे श्रद्धालु सतनाम वाहेगुरु का जाप करते हुए अपनी बारी के इंतजार में घंटों खड़े रहे। 4 / 7श्रीगुरु तेग बहादुर का 400 वां प्रकाश उत्सव मनाने के लिए इसे राष्ट्रीय पर्व घोषित किया है। गुरु रामदास का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था।5 / 7माथा टेकने पहुंचे एक श्रद्धालु परिवार ने श्री हरमंदिर साहिब में 290 ग्राम सोने का छब्बा भेंट किया।6 / 7सिख धर्म के प्रचारक भाई इकबाल सिंह के साथ पहुंचे सुरिंदरपाल सिंह और उनकी मां विपिन प्रीत कौर ने श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य भवन में मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह को यह छब्बा सौंपा। 7 / 7सचखंड में कीर्तन करने वालों हजूरी रागी जत्थों के लिए भी इस परिवार ने सोने का बना एक हारमोनियम भेंट किया।