1 / 9रक्षाबंधन के पावन दिन पर भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का त्योहार माना जाता है. इस बार राखी का त्योहार 11 अगस्त, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. आप अपने भाई और बहन को यहां से भजें रक्षाबंधन शुभकामना संदेश.2 / 9अनोखा भी है, निराला भी है, तकरार भी है तो प्रेम भी है, बचपन की यादों का पिटारा है, भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है.3 / 9रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये, अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये4 / 9चंदन का टीका, रेशम का घागा, सावन की सुगंध बारिश की फुहार, भाई की उम्मीद बहन का प्यार, मुबारक हो आपको5 / 9रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसे और प्यार से भरा. चलो इसे बांधे भैया, राखी के अटूट बंधन में.6 / 9राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार, बहनों का साथ और बेशुमार प्यार, मुबारक हो आपको राखी का त्योहार.7 / 9बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नही मांगती बड़े उपहार, रिश्ता बना रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियाँ हज़ार!!8 / 9भाई बहन के प्यार का बंधन, है इस दुनिया में वरदान, इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान9 / 9कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।