1 / 7लहराए तिरंगा शान से, दिल में हो वतन का मान, हर भारतीय कहे गर्व से, भारत मेरा अभिमान। स्वतंत्रता दिवस मुबारक!2 / 7शहीदों की कुर्बानी को भूल न पाएंगे, आज़ादी के इस पर्व को सदा मनाएंगे, मिलेगी जो भी साँस, वतन के नाम होगी, हम भारत माता के गीत ही गाएंगे। 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं!3 / 7तिरंगे की शान में सर झुका देंगे, देश के लिए जीना-मरना निभा देंगे, 15 अगस्त का ये प्यारा दिन, हर भारतवासी के दिल में सजा देंगे।4 / 7हर खेत में सोना उगे, हर घर में खुशहाली हो, हर बच्चे के हाथ में तिरंगा, और हर दिल में हिंदुस्तान की लाली हो। स्वतंत्रता दिवस मुबारक!5 / 7भारत की माटी सोना है, इसके वीरों का किस्सा सलोना है, 15 अगस्त का पर्व है प्यारा, हर दिल को करता दीवाना।6 / 7आज़ादी का परचम लहराएंगे, भारत माता को सर झुकाएंगे, जिन वीरों ने जान गँवाई, उनको मिलकर नमन करेंगे।7 / 7हम भारतीय हैं, यही हमारी पहचान है, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!