G20 Summit 2023: दिवाली जैसा सजा नागपुर, 20 मार्च को पहुंचेंगे विदेशी मेहमान, देखें तस्वीरें

By फहीम ख़ान | Published: March 17, 2023 08:12 PM2023-03-17T20:12:20+5:302023-03-17T20:35:37+5:30

Next

जी-20 समिट के लिए महाराष्ट्र की उपराजधानी के शहर नागपुर को सजाया जा रहा है.

अतिथियों के आगमन को देखते हुए डाॅ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से शहर तक हर रोड की साज-सज्जा की जा रही है.

सभी बिजली के खंभों को रोप लाइट व नियोन लाइट से रोशन कर दिया गया है.

पूरे शहर में कहीं गंदगी न दिखे, इसके लिए हर दिन दो बार कूड़े का उठाव किया जा रहा है.

साथ ही शहर के ज्यादातर प्रमुख चौराहे और रोड को इस तरह सजाया गया है जैसे दिवाली पर सजाया जाता है. 

समिट में आनेवाले अतिथियों को नागपुर शहर सुंदर लगे, इसके लिए डिवाइडरों पर फूलों के पौधे व गमले लगाये जा रहे हैं.

जहां पर डिवाइडर के बीच अधिक गैप है, वहां घास भी लगायी गयी है.

जगह-जगह दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग भी की गई है.

शहर के वीआईपी रोड, सिविल लाइन्स, जीपीओ चौक, वाॅकर्स स्ट्रीट को इस अंदाज में सजाया गया है.

शहर वासियों के लिए यह सभी स्थान सेल्फी प्वाइंट बन गए है.