1 / 11लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है। 2 / 11सोमवार को महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश एवं ओड़िशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों पर मतदान 3 / 11बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने वोट डाला4 / 11पंकजा मुंडे ने महाराष्ट्र में वोट डाला5 / 11भोजपुरी स्टार रवि किशन ने वोट डाला। वो गोरखपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।6 / 11अभिनेत्री रेखा ने वोट डाला।7 / 11आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास लाइन में लगकर वोट डालने गए8 / 11राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वो डाला9 / 11अनिल अंबानी भी वोट डालने पहुंचे। 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों को जीत मिली थी। 10 / 11वोट डालने पहुंचे कन्हैया ने कहा कि बेगूसराय को बदनाम करने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी11 / 11परेश रावल ने डाला अपना वोट