1 / 10ईद-उल-अजहा को कुर्बानी का त्योहर भी कहते हैं। पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ इसे मनाया जा रहा है।2 / 10राष्ट्रपति ने कहा कि ईद मुबारक। ईद-उल-जुहा का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है, लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। आइए, इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और #COVID19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।3 / 10प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि यह पर्व ‘‘न्यायपूर्ण,समरसतापूर्ण और एक समावेशी’’ समाज के निर्माण के लिए हमें प्रेरित करेगा। मोदी ने ट्वीट किया,‘‘ईद मुबारक। ईद-उल-अजहा पर बधाई। यह दिन हमें न्यायपूर्ण,समरसतापूर्ण और एक समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करे।’’ उन्होंने कहा कि भाईचारे और करुणा की भावना आगे बढ़े।4 / 10केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने ईद-उल-अजहा(बकरीद) पर अपने घर पर नमाज़ अदा की।5 / 10केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि ईद-उल-अज़हा की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जिस तरह का कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है उसकी वजह से इबादत तो हो रही है लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज़्बे में कमी नहीं है।6 / 10लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और उम्मीद जताई कि यह त्योहार समाज में शांति और समृद्धि लेकर आएगा। ईद-उल-अजहा को कुर्बानी का त्योहार भी कहते हैं। पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ इसे मनाया जा रहा है। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद। कामना करता हूं कि यह दिन हमारे समाज में शांति, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए।’’7 / 10BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ईद_उल_अज़हा के मौके पर मैं पूरे देश के लोगों को मुबारकबाद देता हूं। 8 / 10हम सबने घर में ही इबादत की और पूरे देश ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा। मैं उम्मीद करता हूं कि ये ईद सबके जीवन में खुशियां लेकर आए। हमने दुआ की कि कोरोना इस मुल्क से खत्म हो जाए।9 / 10जैसलमेर के सूर्यागढ़ होटल में ठहरे कांग्रेस विधायकों ने ईद-उल-अज़हा(बकरीद) पर नमाज़ अदा की।10 / 10मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करने वाले कांग्रेस विधायकों को कल जयपुर से जैसलमेर लाया गया था।