1 / 7दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। 2 / 7राहत एवं बचाव के दौरान एक धमाका हुआ और बिल्डिंग धाराशाई हो गई।3 / 7 इसके मलबे में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों समेत कई लोगों के दबे होने की खबर है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है।4 / 7मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग लगने की सूचना सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर मिली थी।5 / 7मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम जारी था।6 / 7 इसी बीच कुछ धमाके हुए और बिल्डिंग गिर पड़ी।7 / 7इसके मलबे में फायर ब्रिगेड के कुछ कर्मचारी भी फंस गए। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।