1 / 6दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) 50 सीटों पर आगे चल रही है।। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।2 / 6इस दौरान बीजेपी के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है। किसी भी नेता की आवाजाही नहीं है। सिर्फ गार्ड दिखाई दे रहे हैं।3 / 6समचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी की गई तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि बीजेपी मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि रुझानों को देखते हुए आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है। 4 / 6दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी रुझानों को देखकर कह चुके हैं कि AAP-BJP के बीच सीटों का एक बड़ा अंतर है। हालांकि अभी भी समय है और उन्होंने आशा नहीं खोई है और परिणाम कुछ भी हो, राज्य प्रमुख होने के नाते उन्होंने खुद अपने ऊपर जिम्मेदारी ली है। 5 / 6दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग करवाई गई थी। इस बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ।6 / 6दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को 3, कांग्रेस का खाता नहीं खुला था।