महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,100 नये मामले सामने आये, चार मरीजों की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 19, 2023 09:33 PM2023-04-19T21:33:31+5:302023-04-19T21:35:29+5:30
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,100 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
बुलेटिन में कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,58,393 हो गई, जबकि संक्रमण से चार लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,489 हो गई है।
राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,102 हो गयी है। इससे पहले, मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 949 नए मामले सामने आए थे जबकि छह मरीजों की मौत हुई थी।
राजधानी मुंबई में बुधवार को 234 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई।
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 1,112 मरीजों के ठीक होने से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 80,03,802 हो चुकी है।